राजस्थान के करौली जिले के एक गांव में रविवार को भैंस चराने गये तीन लड़कों की एक तालाब में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना खरखरी गांव में उस वक्त हुई जब तीनों भैंस चराने के लिए तालाब के पास गए थे।
टोडाभीम थाने के प्रभारी बृजेश मीणा के अनुसार, जब उनमें से एक पानी में फिसल गया, तो उसे बचाने के लिए शेष दोनों लड़के भी तालाब में कूद पड़े और अंततः वे सभी डूब गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रिंकू बैरवा, योगेश बैरवा और मनोज बैरवा के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 15-16 साल के बीच है। थाना प्रभारी ने कहा कि किशोरों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए।