इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रुपए के लेनदेन को चलते दो पक्षों का विवाद हो गया जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पूरा मामले की जांच की जा रही है।
मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के हेमू कॉलोनी का है। यहां के रहने वाले नमित गोड और हर्षित विजय ठाकुर के बीच रुपयों लेनदेन के चलते विवाद हो गया जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पूरा मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने पर लेकर आई। जहां दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक नामित को हर्षित अजय ठाकुर से रुपयों का लेन देन है। उसी के चलते वह अपने रूपयों की मांग करने गया था। इस दौरान इन लोगों का विवाद हो गया फिलहाल पुलिस ने पूरा मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।