फरीदाबाद में लगातार बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें पुलिस का भी डर नहीं है। दरअसल ताजा मामला फरीदाबाद के दो गांव से सामने आया है जहां पर दोनों गांव में अलग-अलग गोली की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
पहली घटना फरीदाबाद के नरहवाली गांव से सामने आई है, जहां पर पुरानी रंजिश के चलते 18 साल के युवक को गोली मारने की कोशिश की गई। गनीमत यह रही कि गोली युवक के पेट को छूते हुए निकल गई और युवक बच गया। इस घटना में घायल युवक की मां पर भी आरोपियों ने हमला किया था और उसके सिर पर चोट मार दी। जिन्हें घायल अवस्था में बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया। घायल के पिता राजकुमार ने बताया कि हमला करने वाले अपराधी किस्म के लोग हैं जो आए दिन ऐसे ही उपद्रव मचाते हैं। इससे पहले भी कई बार कई लोगों के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं करती।
दूसरी घटना फरीदाबाद से फतेहपुर गांव से सामने आई है जहां पर अपराधियों ने दो महीने बाद अपने घर वापस आए मुकेश नाम के व्यक्ति के ऊपर गोलियों से हमला कर दिया। जैसे ही मुकेश ने देखा कि कुछ लोग फायर करते उसकी तरफ आ रहे हैं तो उसने तुरंत आरोपियों के हाथ में जो बंदूक थी उसे पकड़ लिया और उसकी नाली को जमीन की तरफ कर दिया। इस वजह से मुकेश गोली के हमले से तो बच गया, परंतु गोली के छर्रे मुकेश के पैरों में जा लगे जिसे घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। मुकेश ने बताया कि आरोपी उसी के गांव के रहने वाले हैं और पहले भी उसके भतीजे पर हमला कर चुके हैं जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी दी थी परंतु पुलिस उनका कुछ नहीं करते।
वहीं इस पूरे मामले पर एसीपी तिगांव राजेश कुमार ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वह मौके पर पहुंची और दोनों जगह पर पुलिस ने तमाम सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है। दोनों ही मामलों में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।