मध्य प्रदेश के खंडवा में एक पिता ने अपने ही जवान बेटे को मौत के घाट उतार दिया। रात में पिता पुत्र के बीच कहा सुनी के बाद पिता ने सोते हुए बेटे की गर्दन पर कुल्हाड़ी से तीन चार बार वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक रोहित शराब का आदी था और घर का राशन बेचकर उन पैसों से भी शराब पीया करता था। जिसको लेकर कई बार उसके पिता ने उसे समझाया भी लेकिन हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां आरोपी पिता को हिरासत में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। आरोपी घनशु ने भी अपने बेटे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करना स्वीकार कर लिया।
खंडवा के पिपलोद थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खिड़ गांव में बुधवार को पुलिस को एक लाश के मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में मालूम चला कि लाश गांव के ही 30 वर्षीय युवक रोहित की है। मृतक युवक की गर्दन पर गहरे घाव साफ नजर आ रहे थे। जिसके चलते ही उसकी मृत्यु होना दिख रहा था। पुलिस टीम की जांच और परिवार वालों सहित आसपास रहने वाले लोगों से बात करने पर मालूम चला कि युवक की हत्या उसके अपने पिता ने ही कर दी है। युवक शराब का आदी था और इसको लेकर पिता-पुत्र में अक्सर विवाद होता रहता था। इसी के चलते देर रात भी पिता-पुत्र में विवाद हुआ था। जिसके बाद बुधवार सुबह युवक के पिता घनशु ने कुल्हाड़ी से अपने सोते हुए बेटे की गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस टीम के सामने आरोपी घनशु ने बेटे रोहित की हत्या करना कबूल भी कर लिया। इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम ने मृतक का शव पीएम के लिए रवाना किया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लग गई।
इधर हत्या के संबंध में खुलासा करते हुए खंडवा डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल चौहान ने बताया कि, थाना पिपलोद अंतर्गत ग्राम खिड़गांव में घनशु ने अपने पुत्र रोहित की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इस सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि घनशु और रोहित में कल रात कहासुनी हुई है और उसी के चलते सुबह उसने सोते हुए अपने पुत्र रोहित पर कुल्हाड़ी से तीन चार वार किए हैं, गले वगैरह पर और उससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। डीएसपी चौहान ने बताया कि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन रात को जो कहासुनी हुई थी उसके अनुसार उसका लड़का रोहित शराब पीता था और घर से अनाज ले जाकर उसे बेचकर भी शराब पी जाया करता था। इस पर से उसके पिता ने उसको पहले भी कई बार समझाया था लेकिन वह नहीं मान रहा था। जिस पर से आज पिता ने ही उसकी हत्या कर दी। सुबह जब पास में रहने वाले लड़के ने देखा कि उसके पिता कुछ मिट्टी डाल रहे हैं, तब वह पास में आया और उसे खून दिखा। उसने अंदर जाकर देखा तो लड़के का मृत शरीर पड़ा हुआ था। फिर आरोपी खुद भागने की कोशिश करने लगा। तब उसी लड़के ने आरोपी को बिठा लिया और पुलिस को सूचना कर दी। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।