भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में आज एक व्यक्ति और एक महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। वहींं, पुलिस ने मौके पर से ही आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोग भयभीत हैं।
‘आरोपी युवक को किया गया गिरफ्तार’
भागलपुर के पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को यहां बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के रानी तालाब गांव के पास मंगलवार को एक सिरफिरे युवक ने ईट -पत्थर से एक व्यक्ति और एक महिला की पिटाई कर दी, जिससे उक्त व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने मौके पर से आरोपी युवक मो. आजाद को गिरफ्तार कर लिया है।
‘दोनों मृतकों की नहीं हो पाई पहचान’
चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया युवक फतेहपुर गांव का रहने वाला है। इधर दोनों मृतक मानसिक रूप से कमजोर थे और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। बता दें कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में औद्योगिक थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।