छपरा: बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में गंडक नदी में स्नान करने गए दो छात्रों की मौत गहरे पानी में डूबकर हो गई है। दोनों का शव बुधवार को नदी से मिला है, जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार शाम की है। थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी ओबेदुल्लाह खान (12 वर्ष) अपने सम्बंधी जुनैद (14 वर्ष) के साथ गंडकी नदी में स्नान करने गया था। जहां गहरे पानी में जाने से दोनों की मौत डूबकर हो गई। दोनों छात्रों का शव बुधवार को नदी से बरामद किया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।