पूर्व दिल्ली के पांडव नगर में एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के कर्मचारी ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत के पंखे से लटका मिला शव
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर घटना के संबंध में पीसीआर कॉल के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि एक युवक का शव छत के पंखे से लटका मिला।
कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था
जिस कमरे में युवक ने फांसी लगाई, उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। फायर ब्रिगेड की टीम को दरवाजा तोड़ने के लिए बुलाया गया। अधिकारी ने कहा कि कमरा खोलने के बाद पुलिस ने पाया कि आकाशदीप शुक्ला का शव कमरे में छत के पंखे से लटका मिला।
मृतक आकाशदीप शुक्ला उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है। वह एक न्यूज चैनल में काम करता था। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान और घटनास्थल की जांच करने पर अभी तक कोई गड़बड़ी का बात सामने नहीं आई है। मामले में आगे की जांच जारी है
कुछ महीने पहले की कोर्ट मैरिज
मृतक का परिवार ग्रेटर नोएडा में रहता है। कुछ ही माह पहले उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद वह पत्नी के साथ पांडव नगर में किराए पर रह रहे थे। उनकी पत्नी शादी समारोह आयोजित करने के लिए कह रही थी।
इस बात को लेकर सोमवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। मामला सुलझाने के लिए दोनों का एक दोस्त भी उनके घर आया था। इसके बाद पत्रकार ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था, पत्नी व दोस्त ने कमरे में अंदर देखा तो पत्रकार फंदा लगाया हुआ था।