पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के बाद दिल्ली में भी मंगलवार को बारिश हुई। राजधानी में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। गर्मी से परेशान लोगों को बारिश के बाद बड़ी राहत मिली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
बारिश का IMD लगाया था अनुमान
दिल्ली में कुछ जगहों पर तेज बारिश भी देखने को मिली। खास बात है कि मौसम विभाग ने पहले ही स्वतंत्रता दिवस के दिन बारिश का अनुमान जताया था। मौसम विभाग ने जानकारी दी थी कि शाहदरा, पूर्वी और मध्य, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में हल्की बारिश हो सकती है।
मंगलवार को 27.1 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान
मंगलवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जोकि औसत से एक डिग्री अधिक है। वहीं, सोमवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहा। उमस और तीखी धूप के बीच अधिकतम अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 76 से 59 प्रतिशत दर्ज हुआ।
उधर मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा लगातार साफ ही बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 114 दर्ज किया गया। इस स्तर की हवा को ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा।