भोपाल में फ्रांस में कट्टपंथी विचारधारा का समर्थन करने को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की गिरफ्तारी पर रोक लगेगी या नहीं इस पर शनिवार को अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। बता दें, आरिफ मसूद ने भोपाल में फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन किया था। जिसके बाद पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। हालांकि, बाद में धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में मसूद समेत 7 लोगों पर एफआईआर की गई थी। आरिफ मसूद पर फ्रांस में हुई आतंकी घटना के विरोध में इकबाल मैदान में भीड़ को एकत्रित कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा है।
बता दें, प्रदर्शन के दौरान आरिफ ने फ्रांस का झंडा और वहां के राष्ट्रपति का पुतला जलाया था। इस दौरान दिए भाषण में मसूद ने कहा था कि केंद्र और राज्य की हिंदूवादी सरकार के मंत्री भी फ्रांस के कृत्य का समर्थन कर रहे हैं। सरकार ने फ्रांस का विरोध नहीं किया तो हम हिंदुस्तान में भी ईंट से ईंट बजा देंगे, जिसके बाद आरिफ मसूद के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी।
वहीं, आरिफ मसूद ने शुक्रवार को जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की गई थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आरिफ मसूद की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए शनिवार का समय दिया था। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस आज प्रकरण की केस डायरी प्रतिवेदन के साथ पेश करेगी।