घरौंडा के फरीदपुर गांव के बरसत-बराना रोड पर स्थित खेत के ट्यूबवेल पर व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के सिर पर वार किया गया है। खून बहने की वजह से व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मजदूरी का काम करता था मृतक
जानकारी के मुताबिक गांव फरीदपुर निवासी मुकेश पुत्र महेंद्र सिंह मजदूरी का काम करता था और शराब का भी आदी था। मुकेश अविवाहित था और रोज काम करने के बाद देर रात तक घर चला जाता था। वह कई बार बाहर भी किसी दोस्त के पास ही रुक जाता था। इसलिए परिवार वाले उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। शनिवार की रात को भी मुकेश घर पर नहीं पहुंचा था। रविवार की सुबह परिजनों को मुकेश की मौत की सूचना मिली। मुकेश का शव बरसत बराना रोड़ पर होइराम के खेतों में मिला। मृतक के भाई तिलक ने बताया कि किसी ने मिलकर उसके भाई की हत्या की है।
खेत में पड़ा मिला मुकेश का शव
फरीदपुर निवासी होइराम पट्टे पर जमीन बोता है। उसने आठ एकड़ में धान लगाई हुई है। रविवार की सुबह होइराम खेत के ट्यूबवेल पर पहुंचा तो उसे मुकेश का शव पड़ा मिला। जिसके बाद उसने परिजनों व पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने जुटाए सबूत
थाना प्रभारी नसीब सिंह एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मृतक के पास टूटी हुई खाट, दराती, टॉर्च व अन्य चीजें मिली है। जिनको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर करनाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।