मध्यप्रदेश के खंडवा में बेटे की शादी का अरमान संजोए एक परिवार एक नहीं बल्कि दो दो बार ठगी का शिकार हो गया। परिवार के साथ शुक्रवार को हुआ ताजा मामला शादी के लिए लिखापढ़ी करने कोर्ट तक भी पहुंचा। लेकिन इस बार भी ठगोरे गिरोह ने शादी करने के नाम पर दूल्हे के परिवार से लगभग 50 हजार रुपए ठग लिए। जिसके बाद पहले तो दुल्हन के साथी नये नवेले दूल्हे को झांसा देकर कोर्ट परिसर से भाग निकले और उनके कुछ देर बाद दुल्हन भी बहाना बनाकर खिसकने लगी। अपने साथ ठगी होने का एहसास होते ही दूल्हे के परिजनों ने तुरंत ही पुलिस से मदद मांगी। जिसके बाद शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को ठगोरी दुल्हन सहित उसके एक साथी को भी धर दबोचा। हालांकि परिजन अनुसार उन्होंने ही ऑटो में बैठ कर फरार हो रहे दलाल युवक और दुल्हन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करते हुए युवती और उसके साथी को जेल भेज दिया है। तो वहीं इनके एक अन्य साथी को तलाश करने की बात कह रही है।
मध्यप्रदेश के खंडवा में बेटे की शादी का अरमान संजोए एक परिवार एक नहीं बल्कि दो दो बार ठगी का शिकार हो गया। परिवार के साथ शुक्रवार को हुआ ताजा मामला शादी के लिए लिखापढ़ी करने कोर्ट तक भी पहुंचा। लेकिन इस बार भी ठगोरे गिरोह ने शादी करने के नाम पर दूल्हे के परिवार से लगभग 50 हजार रुपए ठग लिए। जिसके बाद पहले तो दुल्हन के साथी नये नवेले दूल्हे को झांसा देकर कोर्ट परिसर से भाग निकले और उनके कुछ देर बाद दुल्हन भी बहाना बनाकर खिसकने लगी। अपने साथ ठगी होने का एहसास होते ही दूल्हे के परिजनों ने तुरंत ही पुलिस से मदद मांगी। जिसके बाद शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को ठगोरी दुल्हन सहित उसके एक साथी को भी धर दबोचा। हालांकि परिजन अनुसार उन्होंने ही ऑटो में बैठ कर फरार हो रहे दलाल युवक और दुल्हन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करते हुए युवती और उसके साथी को जेल भेज दिया है। तो वहीं इनके एक अन्य साथी को तलाश करने की बात कह रही
कोतवाली थाना प्रभारी बलराम राठौड़ ने बताया कि दूल्हे के परिजन की रिपोर्ट पर धारा 420, 406, 34 में अपराध पंजीकृत किया गया है तथा आरोपियों की तलाश करते जो महिला है कमलाबाई और धनराज को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय मैं पेश किया जा रहा है। इसमें एक आरोपी संतोष गवली अभी फरार है उसकी भी तलाश की जा रही है। वह महिला पहले से शादीशुदा है और इनमें करीब 45 हजार रुपए का लेनदेन हो चुका था और कुछ ज्यादा पैसों की इनमें आपस में बातचीत हुई थी। उन्होंने बताया कि जो आरोपी हैं उनका पुराना आपराधिक रिकार्ड भी देखा जा रहा है। संभवत यह संतोष गवली पर पहले भी अपराध पंजीबद्ध हैं। फिर भी हम संबंधित थाने से और आई सी एस से इनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड देख रहे हैं जिसे संबंधित केस डायरी में संलग्न करेंगे।