इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित स्टार सिटी कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे तीन चोरों को रहवासियों ने पकड़ कर उनकी जोरदार पिटाई कर दी। तो वही उन्हें पेड़ से बांध कर उनके बाल काट दिए गया जिसके बाद तीनों को रहवासियों ने पुलिस के हवाले किया है। वही इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के स्टार सिटी का है। जहां द्वारकापुरी निवासी तीन चोर चोरी करने की नीयत से घुसे थे वाहन मौके पर जमा भीड़ में उनको पकड़ लिया और उनको पेड़ से बांधकर पिटाई करना शुरू कर दिया और इनके सिर के बाल काट दिए थे जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है तो वही पुलिस चोरों के साथ हुई। मारपीट और सिर के बाल काटने के वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो की तस्दीक कर मारपीट करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की बात कर रही है।
आपको बता दे कि ये पहली बार नहीं है जब किसी चोरों की टोली के साथ लोगों के द्वारा इस तरह मारपीट कर हैवानियत की गई हो। इसके पहले भी चोइथराम मंडी में मोबाइल चोरी करने वाले दो बदमाशों को किसानों ने मारा था और ट्रैक्टर ट्राली पर बांध कर घसीटा था और उसका भी प्रदेश में बहुत बवाल मचा था। वही फिलहाल पुलिस पूरे मामले की वायरल वीडियो की तस्दीक करने की बात कर रही है।