नई दिल्ली: विमानन कंपनी AIX के एक विमान की विंडशील्ड में शुक्रवार रात पक्षी के टकराने के कारण दरार आ गई और विमान को राष्ट्रीय राजधानी में वापस उतरना पड़ा। AIX कनेक्ट, जिसे पहले एयरएशिया इंडिया के नाम से जाना जाता था, का यह विमान दिल्ली से सूरत जा रहा था। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान को फिलहाल उड़ान भरने से रोक दिया गया है।
प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा, ”दिल्ली से सूरत के लिए उड़ान भरने वाले AIX कनेक्ट के एक विमान ‘वीटी-एनएजी’ की विंडशील्ड में एक पक्षी के टकराने के कारण दरार आ गई, जिसके बाद उसे वापस दिल्ली में उतारा गया। ” एयरलाइन का एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय हो रहा है और दोनों कंपनियां एयर इंडिया समूह का हिस्सा हैं।
45 मिनट तक हवा में मंडराती रही IndiGo की Flight
बता दें कि इससे पहले बुधवार की सुबह IndiGo की दिल्ली-पटना फ्लाइट (6ई 5128) लगभग 45 मिनट तक हवा में मंडराती रही। जिसके बाद दोपहर 12:33 बजे एटीसी से अनुमति मिली और विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड हो सका, जबकि इसकी लैंडिंग का समय 11:45 बजे था। क्रू मेंबर्स ने उन्हें बताया कि एटीसी ने अभी लैंडिंग की अनुमति नहीं दी है। अनुमति मिलते ही विमान लैंड करेगा। इसकी प्रतीक्षा में विमान हवा में ही चक्कर लगाता रहा।