झांसी : राह चलती युवती से घिनौना काम…जी हां, ये मामला है जनपद झांसी का, जहां एक बेटी अपने परिजनों को ये बता कर घर से निकली की वो दरगाह जा रही है…लेकिन रास्ते में उसे कुछ दरिंदे जबरदस्ती गाड़ी में खींच लिए और उसके साथ दो दिन तक दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया…और फिर बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए…
बता दें कि दुष्कर्म करने वाले आरोपियों ने पहले किशोरी को बियर पिलाई, गांजा पिलाया और तमाम प्रकार के नशे जवरन कराये और फिर बारी बारी से उसके साथ रेप किया….वहीं इस पूरे मामले पर पीड़िता का कहना है कि जब वह दरगाह पर जा रही थी तभी दो लोग आए और उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी पर बिठाकर सबसे पहले नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास बने घर में ले गए…उसके बाद उसे ओरछा के एक होटल में ले गए, जहां उसे जबरन बीयर और गांजा पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया…
वहीं थाने में शिकायत करने के बाद पीड़िता की मां का कहना है कि उसकी बेटी 2 अगस्त को घर से दरगाह जाने की कहकर निकली थी,, जब वह घर नहीं आई तो उसने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट प्रेम नगर थाने में लिखवाई,, इसके बाद उसकी बेटी 5 अगस्त को जब घर पहुंची तो वह नशे की हालत में थी और कुछ बताने की स्थिति में नहीं थी फिर जब बेटी से कुछ घंटे बाद पूछा गया तो उसने गैंगरेप की बात बताई…
थाना नवाबाद में 5 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है, और चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है…लेकिन सवाल ये उठता है कि पुलिस प्रशासन की इतनी सख्ती के बाद भी अगर बीच चौराहे से किसी लड़की को उठा लिय़ा जाता है और उसके साथ गैंगरेप किया जाता है…तो इसका जिम्मेदार कौन है…शासन या प्रशासन।