गया: बिहार की गया जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता प्रमोद मिश्रा के साथ उसके सहयोगी अनिल यादव को गिरफ्तार किया है। प्रमोद मिश्रा की गिरफ्तारी से कई राज खुलने की संभावना है।
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने गुरुवार को बताया कि जिला पुलिस एवं विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त तत्वाधान में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में यह गुप्त सूचना मिली कि भाकपा माओवादी का शीर्ष नेता प्रमोद मिश्रा इन दोनों गया जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संगठन को पुर्नजीवित करने को लेकर लगातार प्रयासरत है, साथ ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लगातार बैठक कर रहा है।
भारती ने बताया कि सूचना के सत्यापन के बाद विशेष टीम का गठन किया गया और जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के एक गांव में छापामारी की गई, जहां एक रिश्तेदार के घर से प्रमोद मिश्रा एवं उसके एक सहयोगी अनिल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में प्रमोद ने यह स्वीकार किया है कि वह भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमेटी का सदस्य है। इसके अलावा कई नक्सली कांडों में उसकी संलिप्तता रही है। वर्ष 2021 में जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में मुखबिरी के आरोप में 4 लोगों की माओवादियों द्वारा फांसी लगाकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि आगे भी नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा।