पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं, जहां पर एक बेकाबू ब्रेजा कार ने बोरिंग रोड मोहिनी चौराहे के पास में साइड में खड़ी 9 से 10 बाइक में जोरदार टक्कर मार उसे क्षतिग्रस्त कर दिया और कार चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि वहां मौजूद स्थानीय लोग किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में घटना की पूरी तस्वीर कैद हो गई है।