आईसीसी ने जुलाई महीने के लिए पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए 3-3 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। एशेज 2023 में इंग्लैंड के दो स्टार खिलाड़ी जैक क्रॉली और क्रिस वोक्स को लिस्ट में शामिल किया गया है।
जबकि नीदरलैंड्स के डी लीडे को नॉमिनी के तौर पर चुना गया है। वहीं, महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए 3 खिलाड़ियों में एश्ले गार्डनर, एलिसे पेरी और नैट साइवर-ब्रंट का नाम शामिल है।
ICC ने पुरुष ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए इन खिलाड़ियों को किया नॉमिनेट
दरअसल, आईसीसी ने पुरुष क्रिकेट टीम में से जुलाई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए इंग्लैंड के दो खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी को नॉमिनेट किया है। बता दें कि इंग्लैंड के स्टार जैक क्रॉली एशेज 2023 में टीम के सबसे ज्यादा रन स्कोरर खिलाड़ी रहे। जैक क्रॉली ने 58 की औसत से 412 रन बनाए और मैनचेस्टर में 189 रन की तूफानी पारी खेली थी।
वहीं, एशेज में इंग्लैंड के शुरुआती दो मैचों में 0-2 से पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की और तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाई। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की मैच में वापसी दिलाने में अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट चटकाए।
क्रिस वोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट और फाइनल टेस्ट में 7 विकेट चटकाए। इसके अलावा नीदरलैंड्स टीम की तरफ से डी लीडे का नाम शामिल है, जिन्होंने जिम्बाब्वे में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन दिखाया था।
महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए ये खिलाड़ी हुए नॉमिनेट
महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ले गार्डनर को नॉमिनेट किया गया है। बता दें कि एश्ले इससे पहले भी आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीत चुकी हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में एलिसे पेरी का नाम शामिल है, जिन्होंने एशेज के दौरान दूसरे टी-20 मैच में 27 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158 का रहा।