दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद डाबरी इलाके में एक दुकान से 30 किलो से अधिक अवैध पटाखे जब्त कर दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को गश्त पर निकले दो पुलिस कर्मियों को सूचना मिली थी कि डाबड़ी में राजा पुरी की एक दुकान में अवैध पटाखे रखे गए हैं। इसके बाद उन्होंने दुकान में छापा मारकर राकेश बंसल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को राकेश बंसल की दुकान में 34.6 किलोग्राम अवैध पटाखे मिले। पुलिस ने कहा कि दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है और डाबरी थाने में विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि, दिल्ली सरकार ने राजधानी में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दीपावली के मौके पर राजधानी में सभी तरह के पटाखे के फोड़ने और बेचने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों को 7 से 30 नवंबर तक ग्रीन पटाखों सहित सभी तरह के पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कराने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के एक आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में 7 से 30 नवंबर तक सभी तरह के पटाखों को जलाने और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके मुताबिक, जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों को इन निर्देशों को लागू कराना चाहिए। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को दैनिक कार्रवाई रिपोर्ट सौंपे जाने की भी आवश्यकता है।
आदेश के मुताबिक, शहर कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर से घिरा हुआ है। बड़े स्तर पर पटाखे जलाकर त्योहार मनाने के कारण एकत्र होने वाली भीड़ के चलते न केवल सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन होगा, बल्कि वायु प्रदूषण के स्तर में भी वृद्धि होगी।
केजरीवाल ने लगाया था पटाखों पर प्रतिबंध
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गुरुवार को पटाखों पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की थी। केजरीवाल ने कहा था कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बदतर होती जा रही है इसलिए इस बार भी लोग पटाखे नहीं फोड़ें। मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली इस समय कोविड-19 और बढ़ते वायु प्रदूषण का सामना कर रही है और ‘आप’ सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने लोगों से दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने की अपील करते हुए कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बदतर होती जा रही है। ऐसे में अगर हम इस दिवाली पर पटाखे फोड़ते हैं, तो हम अपने बच्चों और परिवारों के साथ खेल रहे हैं।