उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार कॉलोनी में शनिवार शाम 6:30 बजे घर के बाहर साइकिल चला रहे कक्षा दो के छात्र का कार सवारों ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पिता के फोन पर अंजान नंबर से कॉल करके फिरौती मांगी गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ली और किडनैपर्स का पता लगाने में जुटी हुई थी। पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद सुबह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों किडनैपर्स के पैर में गोली लगी जिसके बाद उनको अस्पताल ने भर्ती कराया गया और 15 घंटे के अंदर ही बच्चे को सकुशल उसके परिवार को सौंप दिया गया।
दरअसल मझोला थाना क्षेत्र स्तिथ बुद्धि विहार कॉलोनी से शनिवार शाम घर के वैदिक नाम का बच्चा साइकिल चला रहा था। अचानक सफेद रंग की वैगन आर कार बच्चे के पास आई और वैदिक को जबरदस्ती कार में बैठा लिया। सीसीटीवी में देखा जा सकता है की घर के बाहर से एक बिना नंबर की सफेद वैगन आर कार गई है जिसमे किडनैपर बच्चे को लेकर गए हैं और कॉल करके परिजनों से 40 लाख मांगे। जिसके बाद पुलिस ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। रविवार सुबह बिलारी में चेकिंग के वक्त दोनों आरोपी भागे, पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग की गई जिसके बाद मुठभेड़ में दोनो किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी जिसके बाद दोनों को अरेस्ट करते हुए प्राथमिक उपचार बिलारी सीएचसी में देने के बाद जिला अस्पताल लाया गया। जहां सभी अधिकारियों ने आरोपियों से पूछताछ भी की और पुलिस ने बच्चे को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया है।
एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि गर पर साइकिल चला रहे 7 साल के बच्चे का जो सेकेंड क्लास में पढ़ता था कुछ बदमाशों ने वैगनआर गाड़ी में उसको उठाया। कुछ देर के बाद उनके परिजनों को फिरौती की धमकी दी गई। इस दौरान उन लोगों ने ₹4000000 की फिरौती की मांग की और सुबह दोबारा फोन करके बताया गया। इसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद तुरंत 5 टीमों का गठन किया गया। लगातार इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया इसमें रात्रि भर हमने काम किया और सुबह 6:00 बजे के करीब बिलारी थाना क्षेत्र में गाड़ियों को चेक किया गया तभी एक गाड़ी से कुछ लोग उतर कर भागे। टीम के द्वारा पीछा किया गया इनके द्वारा तमंचे से फायर किया गया। पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में इनको गोली लगी है, घायल अवस्था में इनको सीएससी बिलारी लाया गया और अब जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बच्चे की सकुशल बरामदगी
बच्चे की सकुशल बरामदगी हुई है यह बहुत ही गंभीर अपराध है। बच्चे अक्सर अपने घर के बाहर खेलते रहते हैं इसलिए हमने इसमें तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की और हमें सफलता मिल गई। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि यह लोग पहले भी इस तरीके की घटना को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार दोनों लोग पहले भी इस तरीके की घटनाएं करते रहे हैं लेकिन पुलिस के रिकॉर्ड में नहीं आया था। अन्य थाना क्षेत्रों में जो घटनाएं की गई हैं उसको भी रिकॉर्ड किया जा रहा। यह जानकारी मिली है कि आरोपियों का पैरेंट्स से डायरेक्टली कांटेक्ट नहीं था ना ही वह इनको जानते हैं।