नैनीतालः उत्तराखंड के बागेश्वर में दूरस्थ क्षेत्रों में जीवन रक्षक दवाई पहुंचा कर लौट रही पिकअप खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक चिकित्सक सहित 4 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह पिकअप वाहन संख्या यूके 02 सीए 0049 बागेश्वर जिले के दूरस्थ अस्पतालों में दवाई पहुंचाने के लिए निकली थी। इसमें 5 लोग सवार थे। चौरा, बनलेख, उद्यमस्थल और जलमानी अस्पतालों में दवाई पहुंचाकर वापस लौटते वक्त तुपेड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी।
वहीं इस हादसे में विनोद बहादुर मूल निवासी दयालेख नेपाल हाल निवासी नुमाइशखेत बागेश्वर की मौत हो गई जबकि चिकित्सक अनुराग सरकार, भुवन परिहार, रतन महत और प्रदीप नेगी घायल हा गए। सूचना मिलते ही पुलिस और आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटे और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सक ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। बाकी का उपचार चल रहा है।