Haryana: गत देर रात्रि उपमंडल के गांव बलबेहड़ा में कथित रूप से जमीनी विवाद के चलते एक कलियुगी पुत्र पाला राम ने अपने पिता नफे सिंह की ईंटें मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार आरोपी पाला राम की शादी नहीं हो रही थी और उसकी उम्र लगभग 42 साल के आसपास हो चुकी थी। उसे ऐसा लग रहा था कि यदि उनकी पैतृक जमीन में बंटवारा हो जाए तो जमीन के दम पर उसकी शादी आसानी से हो सकती है परंतु आरोप है कि उसका पिता जमीन का बटवारा नहीं कर रहा था। इसके चलते पाला राम नाराज था और उक्त मुद्दे को लेकर काफी समय से उन दोनों में तकरार चल रही थी।
हालांकि पारिवारिक सूत्रों के अनुसार कल रात ही दोनों ने इकट्ठे बैठकर हुक्का गुड़गुड़ाया व भोजन किया और हर रोज की भांति दोनों एक ही कमरे में सो गए। अलसुबह जब आरोपी पाला राम के बड़े भाई का लड़का कमरे में चाय देने आया तो उसने अपने दादा को मृत पाया और शोर मचा दिया जिसके बाद परिवार के अन्य लोग वहां इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचित किया। इस बीच एफ.एस.एल. की टीम इंचार्ज भीरा राम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और जरूरी नमूने लेकर उन्हें सील किया। वहीं हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। चीका थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।