समस्तीपुर: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय ने जातीय जनगणना पर पटना उच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार से भी पूरे देश मे जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की है।
दुर्गेश राय ने बुधवार को समस्तीपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जातीय गणना पर न्यायालय के फैसले से स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गणना कराए जाने का फैसला पूरी तरह सही है। उन्होंने कहा कि जातीय गणना के बिना गरीबों का कल्याण संभव नहीं है। इसलिए केंद्र सरकार पूरे देश में जाति जनगणना जल्द शुरू कराए।
जदयू प्रदेश महासचिव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीबों के आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहते देश में भाजपा द्वारा आरक्षण व्यवस्था समाप्त करने की साजिश को पूरा होने नहीं दी जायेगी।