बवाना इलाके में बाइक की टक्कर से फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी की मौत हो गई। कर्मचारी की पहचान बिहार के वैशाली जिले के नवाचक गांव के रामजी के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
टक्कर से बाइक चालक भी गिरा
पुलिस को दी शिकायत में नागेंद्र ने बताया कि वह अपने चाचा के साथ बवाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में काम करते हैं। मंगलवार सुबह उनके चाचा रामजी जब फैक्ट्री के पास पेशाब कर वापस आ रहे थे तो बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक भी गिर गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।