शहडोल : बारिश का मौसम में अक्सर लोग पिकनिक मनाने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ नदी के आसपास पहुंच जाते हैं, ऐसे में कई बार लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक पिकनिक मनाने गए 6 दोस्त नदी के पानी के तेज बहाव में बहने का मामला शहड़ोल जिले ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बनास नदी से सामने आया है। जहां ब्यौहारी के 6 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए बनास नदी गए थे, इस दौरान अचनाक नदी में पानी बहाव तेज होने से पिकनिक मना रहे 6 दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए। इस दौरान किसी तरह 3 दोस्त जान बचाकर नदी के किनारे सुरक्षित पहुच गए, तो वहीं तीन अन्य दोस्त लापता हैं।
मामले की जानकरी लगते ही ब्यौहारी पुलिस के साथ बचाव दल SDRF की तीन टुकड़ी सर्चिंग ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। 10 किलोमीटर के रेडियस में कोई सुराग हाथ नही लगा तो अब ड्रोन की मदद से लापता युवकों की तलाश की जा रही है। वही मौके पर क्षेत्रीय विधायक शरद कोल, शहडोल एसपी कुमार प्रतीक सहित जिला पंचायत सीईओ मौके पर मौजूद रहे।
आपको बता दें कि पिकनिक मनाने गए युवक अनुज तिवारी, प्रांशू चतुर्वेदी दोनों निवासी ग्राम साखी और रोहित रजक निवासी न्यू बरौधा को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जबकि शुभम चतुर्वेदी, अंकुश तिवारी और प्रयांशु तिवारी नदी के पानी के तेज बहाव में बह गए , युवक सेल्फी लेने में इतने मस्त से थे कि उन्हे पता ही नहीं चला की नदी में पानी कब बढ़ गया, जब तेज पानी का बहाव उन्हें धकेल कर नदी के अंदर बहाव ले जाने लगा तब चीखने-चिल्लाने लगे, आसपास लोगों ने चीखने की आवाज सुनकर ब्यौहारी पुलिस को सूचना दी और अपने स्तर से बचाव में भी लग गए। तेज बहाव में बहते हुए आगे गए कुछ दूरी पर तीन युवकों को बाहर निकाल लिया गया। ये पत्थर या किनारे पेड़ में फंस गए, इसलिए इनकी जान बच गई। वही लापता तीन युवक को पुलिस व SDRF की तीन टुकड़ी सर्चिंग ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। 10 किलोमीटर के रेडियस में कोई सुराग हाथ नही लगा तो अब ड्रोन की मदद से लापता युवकों की तलाश की जा रही है। वही मौके पर क्षेत्रीय विधायक शरद कोल, शहडोल एसपी कुमार प्रतीक सहित जिला पंचायत सीईओ मौके पर मौजूद रहे।