महाराष्ट्र कई जिलों में इस समय भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई है, जिसके कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इस बीच ठाणे जिले में एक दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है। जिले के कलवा शहर में गुरुवार को तेज बारिश में मछली पकड़ने गया 32 साल का व्यक्ति एक छोटी नदी के पास उफनाए नाले में बह गया। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
नाले में गिरने के बाद तेज बहाव में बहा युवक
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान दोसा के रूप में हुई है, जो मछली पकड़ने के लिए सुबह साढ़े ग्यारह बजे छोटी नदी के समीप गया था और इस दौरान वह पास के नाले में गिर गया और तेज बहाव में बह गया।
नहीं चला सका है व्यक्ति का पता
उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय अग्निशमन और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) कर्मियों ने तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक व्यक्ति की खोज की लेकिन उसका पता नहीं लगा सके।