इंदौर में एक बार फिर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां देर रात महाकाल मंदिर के दर्शन करने उज्जैन जा रहे बीटेक के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों द्वारा एक्टिवा से पीछा करने के बाद इस घटनाक्रम को अंजाम दिया था। वहीं इलाके में कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस की कई टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग जगह रवाना हुई है।
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में बीटेक के छात्र मोनू उर्फ प्रभास पवार की चाक़ू मरकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ महाकाल मंदिर के दर्शन करने उज्जैन जा रहा था। पूरी घटना को लेकर जहां पुलिस का मानना है कि पुराने विवाद को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। मृतक अपने दोस्तों के साथ कार से विजय नगर थाना क्षेत्र से जा रहा था तभी एक्टिवा से पीछा कर रहे बदमाश जिसमें एक लड़की और तीन अन्य युवक शामिल थे जिन्होंने कार को रोका उसमें से तान्या नाम की एक लड़की पहले कार के पास आती है और गाड़ी में बैठे हुए विशाल से हाथ मिलाती है।
वहीं अंदर बैठे हुए रचित पर चाक़ू से हमला किया गया था लेकिन रचित को चाकू ना लगते हुए और चाकू सीधे मोनू के छाती में लग गया था। जिससे काफी खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई। मोनू मूल रूप से सीहोर का रहने वाला था और इंदौर के साकेत नगर स्थित ईश्वर अपार्टमेंट में रहता था। वह निजी कॉलेज में B.Tech की पढ़ाई कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज घंगाले सभी आरोपियों की पहचान हो गई है पुलिस की दो टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है। एक टीम धार जिले में बाग टांडा के बरोड़ स्थित आरोपी लड़की के घर गई है। दूसरी टीम चाकू मारने वाले दोनों बदमाशों की तलाश में खरगोन पहुंची है। वे खरगोन के ही रहने वाले हैं।