रिपब्लिक मीडिया ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद से ही नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने मामले में बीजेपी पर तंज कसा है। राउत ने गुरुवार को कहा है कि अगर बीजेपी किसी शख्स को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहती है तो फिर वह कर सकती है क्योंकि, यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है।
संजय राउत का यह बयान अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के अगले दिन आया है। गोस्वामी को बुधवार सुबह साल 2018 के खुदकुशी से जुड़े एक मामले में उनके मुंबई स्थित घर से गिरफ्तार किया गया था। साल 2018 में एक इंटीरियर डिजाइनर ने अर्नब गोस्वामी पर उनके स्टूडियो को डिजाइन करने के बाद पैसे न देने का आरोप लगाते हुए खुदकुशी कर ली थी।
संजय राउत ने गुरुवार को कहा, ”अगर कोई आईपीसी की धारा 3016 (आत्महत्या के लिए उकसाने) और 307 (हत्या की कोशिश) के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है और बीजेपी इसके खिलाफ विरोध करती है तो वह कर सकती है। लोकतंत्र में सभी को अधिकार है। मैं यह कहता हूं कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा।”
गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद, बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर समेत कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं आई थीं। तमाम नेताओं ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था। शाह ने गिरफ्तारी को राज्य की शक्तियों का दुरुपयोग बताया था।