डासना में रविवार तड़के पिता ने संबंधों के शक में बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। भाई ने चौकी पहुंचकर सूचना दी। वेव सिटी थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
पिछले सप्ताह पति ने दिया था तीन तलाक
एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि डासना के वार्ड छह में रहने वाले अहमद अली की बेटी रुखसार की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। संतान न होने के कारण पिछले सप्ताह पति ने रुखसार को तीन तलाक दे दिया था। इसके बाद वह मायके में आकर रहने लगी थी।
अहमद को शक था कि बेटी का तलाक दूसरे व्यक्ति से संबंध के कारण हुआ है। आसपास के लोग भी रुखसार के संबंधों को लेकर चर्चा करते थे। शनिवार रात वह चाचा के घर से लौटी थी। खाने के बाद सभी सो गये। तड़के करीब तीन बजे अहमद ने रुखसार को उठाया और दोनों में कहासुनी हो गई।
उसने रुखसार से मारपीट की तो उसकी मां जमीला भी उठ गईं। जमीला को देख अहमद ने गला दबाकर रुखसार की हत्या कर दी और फरार हो गया। जमीला ने बेटे अमजद को उठाकर इस बारे में बताया। अमजद ने 112 नंबर मिलाया तो फोन नहीं लगा और वह तुरंत दौड़कर चौकी पर पहुंचा।