साहिबाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के करहेड़ा में बाढ़ के पानी में डूबे एक किशोर और एक युवक की मौत हो गई। 18 घंटे बाद पानी से दोनों के शव एनडीआरएफ की टीम ने निकाले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के परिजनों ने पुलिस और प्रशासन पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि रात भर चौकी और कोतवाली के चक्कर काटते रहे लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली।
ट्रांस हिंडन जोन के सभी थानों का फोर्स, इंडियन सरदार विनय सिंह, डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल, पुलिस आयुक्त साहिबाबाद, मोर्चरी पर मौजूद है। परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मृतक की पहचान आदर्श शर्मा और कृष मिश्रा के रूप में हुई है।
बाढ़ प्रभावित इलाकों में 200 से ज्यादा घरों से सामान चोरी
बाढ़ वाली कालोनी व गांवों के ज्यादातर लोग अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों में रह रहे हैं। चोर इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं। अब तक यहां की कालोनियों के 200 से ज्यादा घरों में चोरी हो चुकी है।
रविवार को मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को काल कर इन इलाकों की निगरानी करने के लिए कहा है। अजय कुमार पिछले दो दिन से कंपोजिट विद्यालय करहैड़ा में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविर में रह रहे हैं।
रविवार सुबह वह पानी में घुसकर सिटी फारेस्ट कालोनी स्थित अपने घर को देखने पहुंचे। उनके घर का ताला टूटा था। घर के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ था। चोर गहने व एलसीडी उतारकर ले गए।
कृष्णा कॉलोनी के राकेश ने बताया कि वह दो बच्चों व पत्नी के साथ सुबह ही राहत शिविर में आए थे। घर पर कुछ सामान रह गया था, जिसे लेने फिर से गए। घर जाकर देखा तो चोरी हो चुकी थी। चोर 20 हजार रुपये से ज्यादा का सामान ले गए। इसकी शिकायत उन्होंने राहत शिविर में तैनात अधिकारियों से की।