उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जहां नहर में एक कार के गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे का पता लगने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 5 लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया है।
अनियंत्रित होकर नहर में गिरी तेज रफ्तार कार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के वेवर बैराज में यह बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग कासगंज के गंजडुंडवारा इलाके के निवासी थे, जोकि युवती का इलाज कराने के लिए एटा आ रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई और हादसे में सभी की मौत हो गई।
हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
आपको बता दें कि इस बड़े हादसे में 2 युवती सहित 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के चाचा-चाची, भतीजा, भतीजे की पत्नी और भतीजे का दोस्त शामिल थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार सहित पांचों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।