हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रूड़की में रविवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन कांवड़ियों की मौत हो गई, जिससे गुस्साए उनके साथियों ने जमकर हंगामा करते हुए एक कार को आग के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल व पुलिस टीम ने आग पर काबू पाया और कांवड़ियों को समझाकर मामला शांत किया।
हरिद्वार की पुलिस अधीक्षक (अपराध) रेखा यादव ने बताया कि दिल्ली-हरिद्वार बाइपास पर सिविल लाइन रूड़की के टोडा खटका गांव के पास कुछ कांवड़िए गंगा जल लेने के लिए बाइक पर दिल्ली से हरिद्वार आ रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी भी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अधिकारी के मुताबिक, वहां से गुजर रहे अन्य कांवड़ियों को जब हादसे की जानकारी हुई तब उन्होंने वहां हंगामा करते हुए बाईपास पर जाम लगा दिया। उन्होंने बताया कि गुस्साए कांवड़ियों ने एक कार को रोककर उसमें आग लगा दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
यादव ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कांवड़ियों को समझाकर शांत किया। मृत कांवड़ियों की पहचान राजस्थान के मनोज (26), उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले अनिल कुमार (22) और आगरा के प्रदीप (22) के रूप में हुई है।