गुडग़ांव: सेक्टर-17/18 थाना एरिया में बीच रास्ते में खड़े होकर सिगरेट पीने से रोकने पर पिता-पुत्र पर चाकू से हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैI
पुलिस को दी शिकायत में गांव सरहौल निवासी बल्लभ यादव ने बताया कि वह 21 जुलाई की दोपहर को अपने बेटे को बस स्टॉप पर लेने के लिए गया था। इस दौरान रास्ते में चार युवक खड़े होकर सिगरेट पीते हुए हंगामा कर रहे थे। उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो गांव का ही जूस बेचने वाला एक युवक उनसे बदमीजी करने लगे। इस बारे में उसने पुलिस व अपने भाई विक्रमजीत को सूचित कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान अरुण यादव, पवन यादव व अरुण यादव का बेटा मौके पर आ गए जो उनसे झगड़ा करने लगे।
बल्लभ यादव ने कहा कि वह उनसे या उनके बच्चों से कुछ नहीं बोल रहे हैं। वह बीच सडक़ पर सिगरेट पी रहे युवकों को बोल रहे हैं। इसी बात पर तैश में आकर पवन यादव का बेटा व जूस वाले युवक ने उन पर हमला कर दिया। पवन यादव ने बल्लभ पर चाकू से हमला कर दिया। विक्रमजीत के सिर पर सोडे की बोतल से वार कर उसे भी घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि अरुण यादव ने उन्हें अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।