नैनीतालः उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस ने 12 लाख रूपये मूल्य की स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश के तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से स्मैक की तस्करी में जुटा है। जानकारी के अनुसार सितारगंज पुलिस की ओर से शुक्रवार रात को ग्राम दरऊ में गुरूनानक पेट्रोल पंप के पास मादक द्रव्य तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार को रोका और उसकी जांच की तो उसके पास से 125.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी अजीम उफर् बबलू निवासी मोहल्ला अफसरियान, थाना मीरगंज जिला बरेल, उप्र को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ सितारगंज थाना में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गयी है।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पिछले तीन साल से स्मैक तस्करी के धंधे में लगा है। आरोपी ने यह भी बताया कि वह स्मैक बरेली के सीबी गंज स्थित चंदपुर सनिया निवासी तस्लीम चाचा से खरीद कर लाया है और दरऊ बदनपुरी निवासी टैम्पो चालक सलीम को बेचने के लिये ले जा रहा था। आरोपी स्मैक तस्करी के आरोपी में पहले भी जेल जा चुका है।