महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बीच मैदान पर अपना आपा खो बैठीं। अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ हो रहे तीसरे वनडे मुकाबले में हरमनप्रीत तिलमिला गईं और उन्होंने बल्ला स्टंप पर दे मारा। सिर्फ इतना ही, बल्कि भारतीय कैप्टन अंपायर से पवेलियन जाते समय बहस करती हुई भी दिखाई दीं।
हरमनप्रीत ने स्टंप में दे मारा बल्ला
दरअसल, यह घटना भारतीय पारी के 34वें ओवर में घटी। कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 रन बनाकर खेल रही थीं और गेंद नाहिदा अख्तर के हाथों में थी। नाहिदा के ओवर की चौथी गेंद हरमनप्रीत के पैड पर आकर लगती है औऱ बांग्लादेश की पूरी टीम जोरदार अपील करती है। ऑन फील्ड अंपायर हरमनप्रीत को आउट करार देते हैं। अंपायर के उंगली उठाते ही हरमनप्रीत अपना आपा खो बैठीं और उन्होंने स्टंप पर जोर से बल्ला दे मारा। इसके बाद वह कुछ इशारा करते हुए अंपायर के साथ पवेलियन लौटते समय बहस करती हुई भी दिखाई दीं।
बांग्लादेश की बल्लेबाजों ने जमाया रंग
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 225 रन लगाए हैं। टीम की ओर से फरगाना हक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया। वहीं, शमीमा सुल्ताना ने 52 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भारत की ओर से स्नेह राणा ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए।
1-1 से बराबर है सीरीज
1-1 से बराबर है सीरीज
भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। पहले वनडे में मेजबान टीम ने इतिहास रचते हुए भारतीय टीम को 50 ओवर के फॉर्मेट में पहली बार हार का स्वाद चखाया था। वहीं,दूसरे वनडे को हरमनप्रीत एंड कंपनी अपने नाम करने में सफल रही थी। इससे पहले टी-20 सीरीज को भारतीय टीम ने 2-0 से अपने नाम किया था।