उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होकर सियासी हलचल बढ़ा दी है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की कैबिनेट में विस्तार की अटकलें भी तेज हो रही है। जानकारी मिली है कि ओम प्रकाश राजभर को योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक राजभर ने योगी कैबिनेट में जगह मांगी थी, इसी को लेकर अब बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है और जल्द ही योगी कैबिनेट में बदलाव हो सकता है।
बता दें कि दिल्ली में हुई NDA की बैठक के बाद भाजपा ने मिशन 2024 की तैयारियां तेज कर दी है। लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 80 की 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पार्टी ने मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी कर ली है। इसी के मद्देनजर आज यानी शनिवार को बीजेपी के संगठन महासचिव बीएल संतोष यूपी दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वो पार्टी पदाधिकारियों, सोशल मीडिया टीम, आयोगों और निगमों में कार्यकर्ताओं सहित अन्य से बैठकें करेंगे और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातचीत होगी।
बता दें कि दिल्ली में हुई NDA की बैठक के बाद भाजपा ने मिशन 2024 की तैयारियां तेज कर दी है। लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 80 की 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पार्टी ने मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी कर ली है। इसी के मद्देनजर आज यानी शनिवार को बीजेपी के संगठन महासचिव बीएल संतोष यूपी दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वो पार्टी पदाधिकारियों, सोशल मीडिया टीम, आयोगों और निगमों में कार्यकर्ताओं सहित अन्य से बैठकें करेंगे और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातचीत होगी।