आईएमटी मानेसर एरिया के गांव खोह में किराना की दुकान पर बैठे युवक दिशांत को गोली मारने के मामले में क्राईम ब्रांच ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दिशांत ने एक आरोपी को अपनी दोस्त से मिलते देख लिया था और आरोपी से मारपीट की थी। जिसके चलते आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक पर गोली चलवाई। जो युवक की गर्दन में लगी, युवक अभी उपचाराधीन है। पुलिस ने चारों युवकों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
एसीपी काईम वरुण दहिया ने बताया कि बीती 18 जुलाई की सुबह गांव खोह निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने आइएमटी मानेसर पुलिस थाने में अपने पोते दिशांत को गोली लगने के मामले में केस दर्ज कराया। जिसके बाद मानेसर क्राईम ब्रांच की टीम ने कई एंगल से जांच की। सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। इसके बाद महिला मित्र से पूछताछ की गई। जिसके बाद मानेसर क्राईम ब्रांच के प्रभारी एसआई ललित कुमार की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को बुधवार रात दिल्ली के पहाडग़ंज से गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान ओमकार शुक्ला, मोहित कुमार, सौरभ कुमार व अनिकेत कुमार शुक्ला के रूप में हुई। ये सभी आरोपित बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ओमकार दिल्ली में व मोहित कुमार बिहार में पढ़ाई करता था। सौरभ व अनिकेत नोएडा में एक मोबाइल कंपनी में काम कर रहे थे। 11 जुलाई को ओमकार अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए गांव खोह आया था। दिशांत ने इन्हें देख लिया। इसके बाद दिशांत ने अपने साथियों के साथ मिलकर ओमकार की पिटाई की। इसकी रंजिश रखते हुए ओमकार ने मोहित कुमार को फोन कर हथियार के साथ दिल्ली बुलाया। वहीं नोएडा में रहने वाले अनिकेत कुमार व अनिकेत के बुआ के लडक़े सौरभ कुमार को भी दिल्ली बुलाया। 17 जुलाई सुबह नौ बजे सभी आरोपित गुरुग्राम आ गए। दिनभर इन्होंने दिशांत की रेकी की। इसके बाद रात में जब वह दुकान पर बैठा मिला तो मोहित और सौरव दुकान पर गए। मोहित ने दिशांत को गोली मार दी। इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।