यमुनानगर: मॉडल टाउन के पॉश इलाके में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस के स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी हेडक्वार्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें दो युवक हवाई फायर करते हुए नजर आ रहे थे।
मॉडल टाउन के दशहरा ग्राउंड में 18 जुलाई को दो गुटों में हुई कहासुनी के बाद फायरिंग हुई थी। इस मामले में जिला पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी कवलजीत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए मॉडल टाउन के दशहरा ग्राउंड फायरिंग मामले में स्पेशल सेल की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। स्पेशल सेल की टीम ने एक गुट के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार एक जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस व 3 बाइकें बरामद हुईं हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है, बाकी आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रेस वार्ता में डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को पाबनी रोड से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव जागधोली निवासी विक्रांत उर्फ विक्की, शुभम उर्फ बब्बू, कुलचंदू निवासी ठाकुर, अंबाला के अलीपुरा निवासी दीक्षांत उर्फ आशु, प्रशांत उर्फ अंशुल, ससौली निवासी कपिल के रूप में हुई है। स्पेशल सेल इंचार्ज ने बताया कि आरोपी विक्रांत व दूसरे गुट के भूडवाला निवासी सुमित शर्मा के बीच विवाद चल रहा था। इसी को लेकर फोन में बातचीत हुई और विवाद हो गया।
इंचार्ज ने बताया कि विक्रांत के किसी जान पहचान की एक लड़की कॉलेज में पढ़ती है और आरोपी सुमित शर्मा ने उस लड़की को कुछ कहा। उसके बाद यह बात विक्रांत को पता लगी तो विक्रांत व सुमित की फोन में बातचीत हुई। बातचीत के दौरान दोनों के बीच गाली गलौज हो गई। जिसके बाद 16 जुलाई को फोन पर मिलने का समय निश्चित किया गया और वह 18 जुलाई को मॉडल टाउन के दशहरा ग्राउंड पर दोनों गुट आमने-सामने हो गए। उसके बाद राउंड फायर हुए। मौके से पुलिस को एक बोलेरो गाड़ी मिली थी। डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है, बाकी आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।