मध्य प्रदेश के भोपाल के अंतर्गत रातीबड़ के ज्यूडिशियल अकादमी भदाभदा पुल के पास झाड़ियों में 18 वर्षीय युवती का शव मिला। मृतक की पहचान निकिताशा चौहान उर्फ निक्की उर्फ निशू की रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, तीन साल पुराने दोस्त 20 वर्षीय यश तिवारी ने निकिताशा की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस की जांच में हत्या का कारण सामने आया है कि छात्रा और आरोपित की तीन साल से गहरी दोस्ती थी, लेकिन करीब सालभर से वह युवक से बात नहीं कर रही थी। युवक को लगता था कि उसने किसी दूसरे लड़के से दोस्ती कर ली है। हत्या से पहले उसने मृतका के फोन की चेटिंग भी पड़ ली थी।
जिसके बाद आरोपी ने किसी बहाने से निकिताशा को बुलाया। जहां दोनों के बीच पहले विवाद हुआ, और बाद में आपा खोकर आरोपित ने युवती पर चाकू से करीब सात वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक निकिताशा के शरीर पर सिर, गले , पेट और पैर में चाकू से वार किए। हत्या के बाद आरोपित यश खुद जान लेने के लिए तालाब में कूदने जा रहा था, उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतका के पिता गौतम नगर थाने में हवलदार हैं।
रातीबड़ थाने के थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने इस बाबत बताया कि नेहरू नगर निवासी निकिताशा चौहान उर्फ निक्की उर्फ निशू प्रथम वर्ष की छात्रा थी। 20 वर्षीय यश तिवारी शबरी नगर में रहता है। आरोपित के पिता सांची बूथ संचालित करते हैं। उसने 12वीं पास करने के बाद कॉलेज में प्रवेश लिया था, लेकिन बाद में उसने कॉलेज छोड़ दिया था।
इसके बाद उसने निकिता के एबीएम स्कूल से 12वीं कक्षा में श्रेणी सुधार की कोशिश के प्रवेश लिया, जहां उसे निरस्त कर दिया गया था। आरोपी कोई काम नहीं करता था। उसकी और निकिताशा की दोस्ती को लेकर मृतका के पुलिसकर्मी पिता ने उसे कई बार समझाया था, लेकिन आरोपित नहीं माना।
पिता की नाराजगी के कारण निकिताशा ने युवक से दूरी बना ली थी, जिसके बाद भी आरोपित उससे बात करने और मिलने की कोशिश करता रहा।
गुरुवार दोपहर में उसने स्कूल जाने के बहाने छात्रा को अपने घर बुलाया और किसी सुनसान जगह ले जाकर वाद-विवाद के बाद उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी।