रामपुरः जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। रामपुर में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ईट भट्टे के गड्ढे में भरे पानी में नहा रहे थे। मृतकों में 4 लड़कियां और 1 लड़के की डेड बॉडी बरामद हुई है। मामला थाना ढकिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत गदमर पट्टी का है। जहां देर शाम बकरियां चराने गए 5 बच्चे एक साथ गड्ढे में डूब जाने से हड़कंप मच गया। जहां ईंट भट्टे के गड्ढे के लिए खोदी गई मिट्टी के चलते बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसमें बारिश का पानी जमा हुआ है। इसी पानी में नहाने के लिए बच्चे कूद गए और जिंदा वापस नहीं लौटे।
मृतक बच्चों में 4 लड़कियां और 1 लड़के
मृतकों में अकील पुत्र शकील उम्र 12 वर्ष, चंचल पुत्री मोहन उम्र 10 वर्ष, सना पुत्री इसरार उम्र 10 वर्ष, अलीना पुत्री कबीर उम्र 10 वर्ष, गुलफ्शा पुत्री नियाज उम्र 9 वर्ष की मौके पर ही मौत हुई है। ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों के शव बाहर निकाल कर जिला प्रशासन को के सुपुर्द किया गया है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि गुलफशा कक्षा 6 की छात्रा थी, सना भी कक्षा 6 में पढ़ती थी। मोहन की 12 वर्षीय पुत्री चंचल भी कक्षा 6 की छात्रा थी। अलीना भी कक्षा 5 की छात्रा थी। सूचना पर कोतवाल शाहबाद करण पाल सिंह अपने सहयोगी उप निरीक्षक आदेश कुमार विजेंद्र सिंह अमित कुमार, सैफनी थाना प्रभारी अमरपाल सिंह, तहसीलदार शाहाबाद राकेश कुमार सोनी नायब तहसीलदार अरविंद कुमार शर्मा सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद पहुंचे। पांचों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।