जींद के जुलाना कस्बे की बीएसएनल एक्सचेंज में अज्ञात कारणों से रात के समय आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन तब तक एक्सचेंज में लगे उपकरण जलकर राख हो चुके थे।
बताया जा रहा है कि एक्सचेंज में लगी आग से बीएसएनल की 52 गांव की सेवाएं ठप हो गई। विभाग मामले की जांच कर रहा है। बीएसएनएल के डीजीएम राजीव ने कहा कि हमें रात्रि 12:00 बजे सूचना मिली कि जुलाना दूरभाष केंद्र में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई है जिसके चलते फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग की वजह से पूरा फ्लोर डैमेज हो गया है। इस आगजनी में हमारे 17 के करीब डीटीएस बाधित हुए हैं।