अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में अभी से सियासी हलचल तेज हो गई है। बड़ी पार्टियां छोटे-छोटे दलों को साधने का प्रयास कर रही है तो छोटे दल भी सियासत की हरी डाली पकड़ने को तैयार है।
उधर, सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बाजी मारते हुए NDA में शामिल हो गए हैं। जिसके बाद अब माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा से विधायाक अब्बास अंसारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वहीं, ओपी राजभर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर उधर, यानि भाजपा में दानिश अंसारी रह सकते हैं तो इधर अब्बास अंसारी क्यूं नहीं रह सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसी को भी हमारी पार्टी से नहीं निकाला जा रहा है।
आपको बता दें कि अब्बास अंसारी अभी वर्तमान में सुभासपा से विधायक हैं। हालांकि बीते कुछ महीनों से चित्रकुट जेल में बंद होने की वजह से अब्बास अंसारी का गठबंधन की चर्चा शुरू होने के बाद से कोई बयान नहीं आ सका है, लेकिन अब सुभासपा और बीजेपी के बीच गठबंधन हो जाने के बाद अब अब्बास अंसारी किसके साथ जाएंगे। इसको लेकर सियासी गलियारो में चर्चा का विषय बना हुआ है।