नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में शमशान स्थल के पास एक स्क्रैप के गोदाम में रविवार आधी रात के बाद घुसे चार बदमाशों ने पांच लाख कीमत का स्क्रैप लूट लिया। दीवार फांदकर गोदाम में घुसे बदमाशों ने कर्मचारियों को कमरे में बंधक बना लिया और माल लूट कर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने किसी तरह अपने को बंधन मुक्त किया और गोदाम मालिक को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। मामले में गोदाम के गार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। घंटाघर स्थित बजरिया के रहने वाले जितेंद्र मिश्र का राजनगर एक्सटेंशन में शमशान स्थल के पास फेयरडील एंटरप्राइजेज के नाम से स्क्रैप का गोदाम है।
दीवार फांदकर गोदाम में घुसे बदमाश
पत्नी के आपरेशन के कारण वह बाहर हैं। वह शुगर मिल समेत अन्य फैक्ट्रियों का स्क्रैप खरीदते हैं। गोदाम में पीछे बने हुए कमरे में गोदाम के केयरटेकर विष्णु परिवार के साथ रहते हैं, जबकि रात के समय गार्ड अरविंद शर्मा गोदाम में मौजूद थे। रात करीब साढ़े 12 बजे चार बदमाश दीवार फांदकर गोदाम में घुसे और पहले उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों को घुमा दिया।
बदमाशों ने कर्मचारियों को कमरे में बद कर दिया
इसके बाद उन्होंने अरविंद को काबू किया और हाथ-पैर बांधकर विष्णु के कमरे में ले जाकर परिवार के साथ सभी को कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने शोर मचाने पर सभी को जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने विष्णु से कंपनी का मोबाइल फोन लूट लिया, जबकि अरविंद का मोबाइल फोन उनके कमरे में ही रह गया।
बदमाश गोदाम में रखा करीब पांच लाख रुपये कीमत का लोहे का स्क्रैप लूटकर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद अरविंद और विष्णु ने किसी तरह अपने आप को बंधक मुक्त किया और कमरे के दरवाजे की जाली काटकर बाहर निकले। इसके बाद उन्होंने गोदाम मालिक को फोन पर लूट की सूचना दी। सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंंचकर जांच की।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए बदमाश
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। गोदाम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में चार बदमाश कैद हुए हैं। कैमरों को घुमाने के बाद भी वह कैमरों में कैद हो गए। अंदेशा है कि बदमाश अपने साथ कोई माल वाहक लेकर आए थे। इसमें ही वह माल भरकर फरार हो गए।