उत्तर प्रदेश में हरदोई की बघौली पुलिस और आबकारी की टीम ने ज़हरीली शराब बनाने वाले 3 शातिरों को खजुरमई तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्ज़े से कार के अंदर शराब की खाली बोतलें, ढ़क्कन और फर्ज़ी क्यूआर कोड के साथ शराब बनाने के लिए नशीला और प्रतिबंधित सामान बरामद किया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना पर एक्शन लेते हुए इसे अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि रविवार को बघौली पुलिस इलाके में गश्त पर थी। उसी बीच मुखबिर से पता चला कि सफेद मारूति कार पर कुछ संदिग्ध लोग सवार है, जोकि किसी गैर-कानूनी काम को अंजाम देने की फिराक में लग रहें हैं। इस पर बघौली पुलिस ने खुफिया तरीके से सब कुछ पता करते हुए आबकारी टीम को बताया।
कार से अपमिश्रित शराब बनाने से संबंधित सामान बरामद
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के मुताबिक अवैध शराब को निर्मित कर विक्रय किए जाने की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। कल मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक मारुती कार में सवार कुछ व्यक्ति अपमिश्रित शराब बनाने का सामान क्यूआर कोड, फाइटर ब्रांड के ढक्कन, बोतल व रैपर लेकर सुरसा से खजूरमई की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर थाना बघौली व आबकारी पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर चैकिंग प्रारम्भ की गयी, कुछ समय पश्चात एक सफेद रंग की मारुती कार आती हुई दिखायी दी जिसको रोकने का इशारा करने पर चालक कार को पीछे घुमाने का प्रयास करने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर कार को रोक लिया गया तथा कार में मौजूद तीन व्यक्तियों को पूछताछ हेतु पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर एक ने अपना नाम रोहित राठौर व दूसरे ने गौरव निवासी बेहटा मुडियाई थाना अरवल और तीसरे ने अपना सूर्य विजय यादव निवासी मलकण्ठ थाना बिलग्राम बताया। तलाशी के दौरान कार से 300 खाली बोतल (पौव्वा) 200 ml, 4980 ढक्कन, 10024 कूटरचित क्यूआर कोड व अपमिश्रित शराब बनाने से संबंधित सामान बरामद हुए। आबकारी पुलिस टीम द्वारा बरामद सभी क्यूआर कोड व अपमिश्रित शराब के पौव्वे के क्यूआर कोड को एक्साइज ऐप से स्कैन करने पर ज्ञात हुआ कि सभी क्यूआर कोड कूटरचित एवं एक ही सीरियल नम्बर के पाये गए।
घटना में प्रयुक्त कार एमवी एक्ट के तहत सीज
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद अपमिश्रित शराब, शराब पैकिंग सामग्री व क्यूआर कोड के विषय में कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि तीनों शातिर अभियुक्तों द्वारा गिरोह बनाकर सर्वाधिक विक्रित फाइटर गोल्ड ब्रांड की देशी शराब की बोतले तैयार कर उन पर कूटरचित क्यूआर कोड चस्पा कर कम दामों पर बेचकर धनार्जन करने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त कार को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। पूछताछ के दौरान गिरोह में सम्मलित अन्य सदस्यों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है जिनके विरुद्ध शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ बघौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।