सतना : जिले के कोठी थाना अंतर्गत बरहना गांव में बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने स्टेट हाईवे सतना चित्रकूट मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मृतक बच्चन पटेल के परिजन 20 लाख रुपए की मांग कर रहे थे, और अपनी मांगों को लेकर जिद पर अड़े रहे, स्टेट हाईवे में जाम लगने की सूचना पर पहुंची। पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद परिजनों को समझाइश देते हुए ट्रैफिक बहाल किया। इसके बाद मृतक के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री जीडी त्रिपाठी ने मृतक बच्चन पटेल के परिजनों को 9 लाख रूपये मुआवजा राशि दिलाने की बात भी कही है।