बिहार के औरंगाबाद जिले में 2 अलग-अलग जगहों पर वज्रपात गिरने से 2 लोगों की मौत (Aurangabad News) हो गई। वहीं, घटना के बाद मृतकों के गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हाल है।
ठनका की चपेट में आने से किसान की मौत
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के फदरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय दिनेश कुमार और हसपुरा थाना क्षेत्र के हैबसपुर गांव निवासी 50 वर्षीय किसान राजकुमार के रूप में हुई है। पहली घटना हसपुरा थाना इलाके के हैबसपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को खेत में काम कर रहे किसान राजकुमार की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई। जब देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खेत में जाकर देखा कि राजकुमार मृत पड़ा हुआ था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
भैंस चराने गया था अधेड़
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, दूसरी घटना दाउदनगर थाना के फदरपुर गांव पास बधार की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम बधार में भैंस चराने गए दिनेश कुमार की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई।