पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मोबाइल बदमाशों ने हैक कर लिया। हैकर्स ने मोबाइल हैक करके कांग्रेस के नेताओं से 10–10 लाख रुपए मांगे। मामले में दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।
हैकर्स ने कमलनाथ ने नाम से गोविंद गोयल, विधायक सतीश सिकरवार, इंदौर के जिला अध्यक्ष सदा शिव यादव अशोक सिंह कोषाध्यक्ष को कॉल कर पैसे मांगे थे। शक होने पर जब नेताओं ने कन्फर्म किया तो सारे कॉल फर्जी निकले। जालसाजों को पकड़ने के लिए पैसे लेने के लिए गोविंद गोयल के बंगले पर बुलवाया। उसके बाद दोनों आरोपियों को पकड़ कर भोपाल क्राइम ब्रांच के हवाले किया।
सूत्रों से जानकारी आई है कि अभी तक किसी भी कांग्रेस के नेता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पर दोनों युवकों को पकड़कर क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया है।