बहादुरगढ़ : लूट की झूठी कहानी रचने वाले गगनदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गगनदीप ने पुलिस ड्रैस में आए लुटेरों पर 13 लाख रूपए लूटने का आरोप लगाया था। पुलिस ने गगनदीप के बयान के आधार पर जब पड़ताल की तो पूरी कहानी की झूठी निकल आई। सख्ती से पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
ऐसे हुआ झूठी कहानी का पर्दाफाश
दरअसल गगनदीप अपने भाई हरप्रीत के साथ कुरूक्षेत्र के पेहोवा में एयर टिकट बुकिंग का काम करता है। बुकिंग के ही 13 लाख रूपए दिल्ली में दिए जाने थे। जिसके लिए हरप्रीत ने गगनदीप को पैसे देकर भेज दिया। लेकिन गगनदीप ने पैसे हड़पने के लिए पूरी साजिश रची। घर पर ही पैसे छुपाकर खाली हाथ गाड़ी में दिल्ली की तरफ चल दिया। बहादुरगढ़ बाईपास पर एचएल सिटी चौकी से कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद उसने सारा ड्रामा शुरू किया था। पुलिस ने घटना के महज कुछ घंटों बाद ही पूरी कहानी का पर्दाफाश करने की कामयाबी हासिल की है। एसएचओ मनोज ने बताया कि झूठी शिकायत देने वाले आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है और पैसे आरोपी के घर में उसकी स्कूटी से बरामद कर लिए हैं।