मिर्जापुर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। बड़े भाई ने छोटे को पहले चाकू मारकर घायल किया फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी बालक को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। कटरा कोतवाली पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। घटना कटरा कोतवाली क्षेत्र के डंकीनगंज में जगन साहू की गली मोहल्ले में बुधवार की दोपहर हुई। बड़े भाई को मनोरोगी बताया जा रहा है।
डंकीनगंज चौकी क्षेत्र के जगन साहू की गली मोहल्ला निवासी संतोष गुप्ता ने अनगढ़ रोड पर क्लीनिक खोल रखा है। संतोष के तीन पुत्र व एक पुत्री हैं। बड़ा पुत्र नैतिक गुप्ता (20) प्राईवेट नौकरी करता है। सुबह संतोष व नैतिक काम पर चले गए थे। घर में 19 वर्षीय निखिल गुप्ता उसका भाई नौ वर्षीय अंकित गुप्ता व बहन रिया गुप्ता (13) घर पर ही थी। अंकित घर में ही खेल रहा था। दोपहर लगभग एक बजे निखिल कमरे में पहुंचा और घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से अपने छोटे भाई अंकित पर वार कर दिया। उसने अंकित पर पेट व सिर सहित तीन स्थानों पर चाकू मारकर जख्मी कर दिया।
अंकित इधर उधर भागने लगा। इतने में निखिल ने जख्मी अंकित को उठाया और प्रथम तल से आंगन में फेक दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने अंकित को जमीन पड़ा देख होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे तत्काल मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने उपचार के बाद हालत स्थिर बताया है। नैतिक ने बताया कि उसके भाई निखिल की मानसिक हालत ठीक नहीं है। कुछ महीने पहले भी अंकित पर हमला कर दिया था। लेकिन वह बाल बाल बच गया था। इस संदर्भ में कटरा कोतवाल रमेश यादव ने बताया कि निखिल मानसिक रुप से बीमार है। उसने शीशे से अपने छोटे भाई पर वार कर जख्मी कर दिया था। मनोरोगी निखिल का उपचार कराया जाएगा।