उत्तरकाशी गंगोत्री नेशनल हाईवे की हैं..देर रात गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण यात्रियों के कई वाहन गंगनानी के समीप खड़े थे…तभी अचानक एक चट्टान भर-भराकर एक टेम्पो ट्रेवल्स सहित तीन गाड़ियों पर गिर गई…. मलबे में तीन वाहन दब गए….जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई..और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए…
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों का रेस्क्यू किया.. वहीं, मंगलवार सुबह हाईवे खुलने पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची…रेस्क्यू टीमों अभी भी रेस्क्यू के काम में जुटी है..अभी तक 3 तीन शवों का रेस्क्यू कर लिया गया हैं, जबकि शव अभी भी गाड़ी में फंसा है, जिसके रेस्क्यू करने में टीम जुटी है..घायलों को नजदीकी अस्पताल भटवाड़ी में भर्ती कराया गया..जहां उनका इलाज जारी..सुरक्षित यात्रियों को नजदीक होटलों में ठहराया गया है…
पहाड़ी से अभी लगातार पत्थर गिर रहे है..जिसके चलते रेस्क्यू टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है..लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पहाड़ों में लगातार भूस्खलन गिर रहे है..वहीं यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में भी लगातार बारिश के चलते यमुना नदी समेत सहायक नदी और नाले उफान पर हैं..जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है…