समस्तीपुर: बिहार का शिक्षा विभाग इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव आईएएस केके पाठक के बीच विवाद को लेकर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। अब इस मामले में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार को घेरे में लेते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त है। बिहार में जब शिक्षा को लेकर नए-नए परिवर्तन होंगे, तो उथल-पुथल होना तय है। पीके ने कहा कि शिक्षा मंत्री और केके पाठक के बीच क्या हो रहा है, ये महत्वपूर्ण नहीं है। वर्तमान सरकार ने डोमिसाइल के नियम को बदला है, इससे बिहार के युवाओं को मौका नहीं मिलेगा और उनके साथ अन्याय होगा।